ॐ नमः शिवाय

कंठ में विष, विषधर की माला,
चंद्रगंग से शोभित मुख है,
मुख पर शोभित, भंग का प्याला
 
सत्य ही शिव है,
शिव ही सुंदर,
 
मेरा भगवन्‌ भोला-भाला
तेरे सहारे जीवन नैया,
कोई नहीं अब तेरे सिवाय
 
ॐ नमः शिवाय‌,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी