lakshmi chalisa: लक्ष्मी चालीसा का पाठ यदि किया इन 5 नियमों के अनुसार तो होगा धन लाभ

WD Feature Desk
Lakshmi chalisa: धार्मिक शास्त्रों में किसी भी खास अवसर पर धन की देवी लक्ष्मी पूजन करने का बहुत महत्व माना गया है। इस दिन माता लक्ष्मी का चालीसा पाठ जीवन को खुशहाली से भरकर मनचाहा आशीर्वाद देता है। खासकर लक्ष्मी जयंती और दिवाली के दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ किया जाता है। लक्ष्मी चालीसा का पाठ यदि नियम के अनुसार करेंगे तो माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और धन लाभ होगा।
ALSO READ: महालक्ष्मी चालीसा | Mahalakshmi Chalisa
लक्ष्मी चालीसा पाठ के नियम:- Rules for reciting Lakshmi Chalisa:
 
1. लक्ष्मी चालीसा का पाठ प्रात: काल ही करना चाहिए। 
 
2. लक्ष्मी चालीसा का पाठ स्नान से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहनकर शुद्ध आसन पर बैठकर करना चाहिए।
 
3. श्वेत या गुलाबी रंग के कपड़े पहकर ही पाठ करें।
 
4. लाल रेशमी वस्त्र बिछाकर ही माता लक्ष्मी के चित्र या मूर्ति को स्थापित करें। 
 
5. देवी लक्ष्मी के साथ भगवान गणेशजी की भी एक तस्वीर या मूर्ति रखें।
 
6. पाठ करने के पहले घर में पूजा स्थान पर लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
 
7. पाठ के पूर्व मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं। माता लक्ष्मी की पूजा करें। 
 
8. कुमकुम, घी का दीपक, गुलाब की सुगंध वाली धुप, कमल का फूल, इत्र, चंदन, अबीर, गुलाल, अक्षत आदि से मां लक्ष्मी की पूजा करें। 
 
9. शुक्रवार और माता लक्ष्मी के खास दिनों पर पाठ करना चाहिए या प्रतिदिन नित-नियम से पाठ करें। 
 
10. पाठ करने के पूर्व लक्ष्मी जी का ध्यान करें और फिर लक्ष्मी चालीसा का पाठ शुरू करें।
 
11. पाठ करते वक्त बीच में उठना नहीं चाहिए या किसी भी प्रकार की वार्तालाप या इशारे नहीं करना चाहिए।
 
12. पूजा के बाद पाठ और अंत में लक्ष्मी की आरती करें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख