माता लक्ष्मी या महालक्ष्मी की पूजा शुक्रवार, महालक्ष्मी व्रत, दीपावली और कार्तिक मास में की जाती है। इस अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा के समय स्तुति पाठ किया जाता है। आओ पढ़ते हैं मां लक्ष्मी की स्तुति ( Lakshmi Mahalaxmi Stuti ) ।
मां लक्ष्मी की स्तुति ( Lakshmi Mahalaxmi Stuti )।