‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ की घोषणा

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010 (13:31 IST)
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी गाँवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है।

वित्त मंत्री राघवजी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में प्रदेश की भाजपा सरकार का लगातार सातवाँ बजट पेश करते हुए अपने भाषण में इस योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11 के बजट में इस योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्तमान में प्रचलित अन्य योजनाओं के साथ राज्य सरकार द्वारा प्रावधानित राशि को मिलाकर पुल-पुलियों सहित कुल 19,386 किलोमीटर लंबाई की मुरमीकृत सड़कें बनाई जाएगी।

राघवजी ने इसे एक चमत्कारिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत अगले तीन सालों में प्रदेश का हर गाँव बारहमासी सड़कों से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश में केन्द्र सरकार से ‘वायबिलिटी गैप फण्ड’ लेने वाला पहला राज्य है, जिसके तहत प्रदेश द्वारा अब तक 214 करोड़ रुपए की मंजूरी ली गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें