नायडू ने हैदराबाद में बताया संचार पूरी तरह ठप हो गया है.. बिजली और दूरसंचार...। हम बचाव पर काम कर रहे हैं। हमारा प्रशासन, जहां तक संभव हो पा रहा है, जहां वह पहुंच सकते हैं, पहुंच रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि चक्रवात का विभिन्न जिलों गंजाम, गजपति, कोरापुट, पुरी, कालाहांडी और केंद्रपाड़ा में असर पड़ा है।