थरूर ने मुंबई और पठानकोट हमलों को बताया विश्वासघात, कहा पाकिस्तान से निर्बाध वार्ता संभव नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (07:59 IST)
Shashi Tharoor on Pakistan : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई हमले और 2016 के पठानकोट आतंकवादी हमलों को विश्वासघात करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ इस समय निर्बाध वार्ता संभव नहीं है, क्योंकि कोई इस तरह बात नहीं कर सकता कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो।
 
फोरेन कारेस्पोंडेंट क्लब (एफसीसी) में आयोजित एक संवाद के दौरान भारत-पाकिस्तान संबंधों पर एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि वह अपने जीवन के अधिकांश समय शांति के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन उन्हें भी लगता है कि वास्तविकता ने मुझे ठगा है।
 
थरूर ने कहा कि मैं वास्तव में विदेश मंत्री से सहमत हूं कि निर्बाध बातचीत संभव नहीं है क्योंकि आप प्रतिक्रिया देने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। उदाहरण के लिए, जब 26/11 (मुंबई) हमला हुआ, तब हम बातचीत की प्रक्रिया में थे। उन्होंने कहा कि आप इस तरह से बातचीत जारी नहीं रख सकते जैसे कि कुछ हुआ ही न हो।
 
थरूर ने साथ ही कहा कि जिस तरह से अमेरिका से भारतीयों के एक समूह को वापस भेजा गया, उससे स्वाभाविक रूप से भारत में काफी चिंता, आक्रोश और गुस्सा पैदा हुआ है तथा नई दिल्ली को इस बारे में वाशिंगटन को संवेदनशीलता से संदेश देना होगा।

मुंबई हमले में गई थी 160 से ज्यादा लोगों की जान : 26 नवंबर 2008.. ये वो काला दिन था, जब पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे. इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 600 ज्यादा लोग घायल हुए थे।
 
क्या हुआ था पठानकोट में : 2 जनवरी 2016 को तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे जबकि 20 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया था। 
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी