मलमास शुरू, शादी-ब्याह पर ब्रेक

ND

देवउठनी एकादशी से शुरू हुए वैवाहिक आयोजनों की शहनाई को एक माह का ब्रेक लग गया है। 16 दिसंबर से मलमास लगने के कारण अब 23 जनवरी से ही शहनाइयाँ गूँजेंगी।

जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 14 दिसंबर तक 15 दिन शादियों के मुहूर्त रहे। पंडित भवरलाल शर्मा ने बताया कि गुरू की राशि में सूर्य पहुँचने के कारण एक माह तक शादियों पर विराम लग गया है। मलमास 16 जनवरी तक रहेगा।

हालाँकि जनवरी में 22 जनवरी तक विवाह के मुहूर्त नहीं होने के कारण 23 जनवरी से वैवाहिक आयोजनों का सिलसिला पुनः शुरू होगा।

जनवरी में 23, 25, 26, 27, 28, 29।

फरवरी में 6, 7, 8, 12, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25।

मार्च में 5, 6, 7, 11, 12 को विवाह के दिन है।

15 मार्च से वैवाहिक आयोजन पर फिर प्रतिबंध लग जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें