पतझड़ में पाएँ सुंदर त्‍वचा

1. चेहरे पर दिन में तीन बार मॉयश्चराइजर लगाएँ। नहाने के बाद, शाम को तो क्रीम लगाए ही रात को भी नाइट नरीशिंग क्रीम लगाकर सोना चाहिए। इससे चेहरे पर सॉफ्टनेस बनी रहती है।

2. पतझ़ड़ में चेहरे पर टैनिंग की प्रॉब्लम हो जाती है। डेड स्किन दूर करने के लिए पार्लर में ब्यूटीशियन से फेशियल करवाएँ।

3. हफ्ते में एक बार माइल्ड स्क्रब करने के बाद फेस पैक लगाएँ।

4. सन प्रोटेक्शन क्रीम का यूज करें।

5. हफ्ते में एक बार फ्रूट मास्क या मड मास्क लगा सकते हैं। गेहूँ के आटा में शहद डालकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं। सूखने पर पानी से धो लें। इससे डीप क्लीनिंग होती है।

6. एड़ि‍यों को फटने से बचाने के लिए करवाएँ। इससे एड़ि‍याँ फटती नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें