पपीता और खीरा से निखारे रंग-रूप

ND
ND
पपीता और खीरा जहाँ हमारे भोजन के पाचन में सहायक होता है, वही यह रंग-रूप को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। खाने में सलाद के रूप में चेहरे पर उबटन के रूप में काम में आने वाले ये फल दोनों ही रूपों में हमारे स्वास्थ्य व सौंदर्य की रक्षा करते हैं।

यदि आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे व काले चकत्ते हो गए हो तो आप भी एक बार पपीता और खीरे के इस पैक को अपने चेहरे पर जरूर लगाइएगा फिर देखिए कुछ ही दिनों में आपका चेहरा किस तरह चमक उठता है।


सौंदर्यवर्धक है पपीता और खीरा :

चेहरे पर काले-काले चकत्ते हो गए हों तो खीरे, पपीता और टमाटर का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लेप करें।

जब सूख जाए तो दुबारा, फिर सूखने पर तीसरी बार इस तरह पाँच बार लेप करें। बीस मिनट लगा रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

सात-आठ दिन लगातार इस क्रिया को दोहराती रहें। चकते गायब हो जाएँगे और त्वचा भी लावण्यमयी हो उठेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें