लीजिए, बॉलीवुड में नित आने वाले चेहरों की कतार में कहकशां आर्यन का नाम भी जुड़ गया है। मिस अहमदाबाद (2009), मिस गुजरात (2010) और मिस गुजरात यूनिवर्सिटी (2010) रह चुकीं कहकशां ने 'सड्डा अड्डा' से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की है।
रोमांटिक कॉमेडी से सजी राजतरु स्टूडियो की यह फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। हालाँकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई गुल खिलाने में नाकामयाब रही पर कहकशां की पहली फिल्म होने से उन्हें इस फिल्म में काम करके फिल्म बनाने और अभिनय करने के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला।
अब उनके पास इतना अनुभव हो चुका है कि वे इसके बारे में एक किताब लिख सकती हैं। कहकशां कहती हैं कि बाहर से फिल्म इंडस्ट्री बड़ी ग्लैमरस दिखती है, लेकिन यहाँ काम के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजरना होता है।
फिल्मों में आने से पहले कहकशां मॉडलिंग करती थीं और कमर्शियल्स भी वे काफी कर चुकी थीं। फिर भी फिल्म के लिए अभिनय करना उनके लिए नया अनुभव रहा। फिल्म का पहला सीन शूट करते समय वे काफी नर्वस फील कर रही थीं, लेकिन उन्हें निर्देशक का पूरा सपोर्ट मिला और सीन ठीक से हो गया।
कहकशां अभिनय और मॉडलिंग के साथ ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। वे लड़कियों के चेस टूर्नामेंट में गुजरात का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, हायर सेकंडरी के बोर्ड एक्जाम में टॉप किया है और भरतनाट्यम में 'विशारद' यानी सात साल का डिप्लोमा भी उन्होंने किया है। हिप-हॉप, जाज और वेस्टर्न डांस भी वे जानती हैं। इनके अलावा ड्राइविंग, तैराकी और किताबें पढ़ने की भी वे शौकीन हैं।
कहकशां उन लड़कियों में से हैं, जो खूबसूरत होने के साथ ही दिमाग से भी धनी हैं। कहकशां का कहना है कि जीवन में कुछ महत्वपूर्ण हासिल करने के लिए खुद पर विश्वास रखो और ऊँचा सोचो।