उर्वशी ढोलकिया टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उर्वशी पर्दे पर नेगिटिव रोल से लेकर कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। बीते दिनों वो नच बलिए 9 में नजर आई थीं।
उर्वशी प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह फैंस अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
46 साल की उर्वशी ढोलकिया का बोल्ड अंदाज देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। उनका इंस्टा अकाउंट बिकिनी तस्वीरों से भरा हुआ है।
सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका के किरदार को उर्वशी ने बखूबी निभाया और आज भी उन्हें इस शो के लिए याद किया जाता है। उन्होंने निगेटिव किरदार निभाकर भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की।
उर्वशी पहली बार महज 6 साल की उम्र में लक्स साबुन के विज्ञापन में नजर आई थीं। इसके बाद दूरदर्शन के शो 'श्रीकांत' में बतौर बाल कलाकार के रूप में नजर आईं। उर्वशी ने कई टीवी और रियलिटी शो में काम किया है।