44 साल की करीना कपूर ने मोनोकिनी में शेयर की तस्वीरें, यूजर्स लगाने लगे प्रेग्नेंसी के कयास

WD Entertainment Desk

बुधवार, 9 जुलाई 2025 (16:24 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर 44 साल की उम्र में भी अपने लुक्स और स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। करीना इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में वेकेशन मना रही हैं। करीना वेकेशन की झलकियां भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। 
 
हाल ही में करीना कपूर ने समंदर किनारे से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह मोनोकिनी पहने पोज देती नजर आ रही हैं। लेकिन इन तस्वीरों के सामने आने के बाद करीना की प्रेग्नेंसी की खबरें भी वायरल होने लगी है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

तस्वीरों में करीना स्किन और ब्लैक कलर की मोनोकनी में दिख रही हैं। वह समंदर किनारे बीच पर खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
करीना ने मिनिमल मेकअप, खुले बालों और आंखों पर सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। तस्वीरों में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर रही है। लेकिन उनका पेट निकला हुआ नजर आ रहा है।
 
इसके बाद से ही यूजर्स ने करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'ये प्रेग्नेंट लग रही है।' एक अन्य ने पूछा 'क्या करीना प्रेग्नेंट हैं।' हालांकि कई यूजर उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं। वह जल्द ही मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म 'दायरा' में दिखेंगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी