कैटरीना कैफ : विश्व की सबसे सेक्सी एशियाई महिला

IFM

कैटरीना की सुंदरता के दीवानों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसकी ताजा मिसाल है कैटरीना का फिर से सबसे सेक्सी एशियाई महिला चुना जाना। हाल ही में जारी एक सूची के मुता‍बिक इस खूबसूरत हसीना को विश्व की सबसे सेक्सी एशियाई महिला करार दिया गया है।

इस सूची के पहले दस स्थानों में आठ भारतीय अभिनेत्रियों का नाम है, जिनमें प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, फ्रीडा पिंटो, करीना कपूर,‍ बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण शामिल हैं।

इस वर्ष कैटरीना को इन सुंदरियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ा लेकिन वे ईस्टर्न आई क्राउन को बचाने में कामयाब रहीं। गौरतलब है कि यह क्राउन उन्हें पिछले वर्ष भी मिला था।

वेबदुनिया पर पढ़ें