गोविंद निहलानी एनिमेशन के मैदान में

फिल्मकार गोविंद निहलानी ने अपनी पहली थ्री-डी एनिमेशन फिल्म ‘कमलू’ को पूरा कर लिया है। अब वे तीन और एनिमेशन फिल्मों पर काम कर रहे हैं।

गोविंद निहलानी को दर्शक फिल्म ‘आक्रोश’ तथा ‘अर्द्धसत्य’ के माध्यम से जानते हैं। उन्होंने भीष्म साहनी के उपन्यास ‘तमस’ पर दूरदर्शन धारावाहिक और फिल्म बनाकर यश प्राप्त किया था।

जब से भारत में एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान’ को भारी सफलता मिली है, तब से तमाम फिल्मकार एनिमेशन फिल्मों के पीछे भाग रहे हैं। यशराज फिल्म्स भी इस दिशा में काम कर रहा है। करण जौहर भी अपनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को एनिमेशन में ‘कुची-कुची होता है’ नाम से बना रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें