बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने टाटा ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता से पहले अभिनेता आमिर खान और बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट के खिलाफ अपने पिता के साथ जोड़ी बनाकर डबल्स मैच खेला। हैरत की बात यह है कि इस चैंपियन पिता-पुत्री की जोड़ी को आमिर की टीम ने हरा दिया।
दीपिका ने लिया खेलों से सबक ‘बॉलीवुड की शांति’ दीपिका को लगता है कि फिल्म इण्डस्ट्री में सफलता और विफलता के बीच संतुलन बनाने में खेलों ने उनकी बहुत मदद की है। जाने-माने बैडमिण्टन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की पुत्री दीपिका ने कहा, ‘‘मैं सफलता और विफलता से निपटना जानती हूँ। ‘ओम शांति ओम’ की सफलता और ‘चाँदनी चौक टू चाइना’ की विफलता से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैने यह एक खिलाड़ी रहते हुए और अपने पिता से बचपन में सीखा है। इन दो सालों में मैं एक नवागंतुक होने के बाद भी यहाँ तक पहुँची हूँ। इससे अच्छा लगता है। लेकिन मैं निश्चित तौर पर इससे संतुष्ट नहीं हूँ। मैं अभी भी बहुत कुछ सीख रही हूँ।’’
लव आज कल का इंतजार दीपिका को बहुत बेसब्री से अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आज कल’ के रिलीज होने का इंतजार है। इस फिल्म में वह पहली बार निर्माता की भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान के साथ नजर आएँगी। इस फिल्म के संबंध में दीपिका ने बताया कि यह प्यार और रिश्तों पर आधारित फिल्म है।