अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'स्काई फोर्स' के रिलीज के पहले कोई चर्चा नहीं थी। फिल्म का प्रचार बहुत कम किया गया था। माना जा रहा था कि फिल्म की ओपनिंग ठंडी रहेगी और हुआ भी वैसा। 24 जनवरी को फिल्म ने सुबह बेहद कमजोर शुरुआत की। लेकिन जैसे ही फिल्म को लेकर अच्छी रिपोर्ट बाहर आई तो शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा हो गया।
फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर, शरद केलकर, मनीष चौधरी ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।