स्काई फोर्स ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा

WD Entertainment Desk

सोमवार, 27 जनवरी 2025 (13:21 IST)
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'स्काई फोर्स' के रिलीज के पहले कोई चर्चा नहीं थी। फिल्म का प्रचार बहुत कम किया गया था। माना जा रहा था कि फिल्म की ओपनिंग ठंडी रहेगी और हुआ भी वैसा। 24 जनवरी को फिल्म ने सुबह बेहद कमजोर शुरुआत की। लेकिन जैसे ही फिल्म को लेकर अच्छी रिपोर्ट बाहर आई तो शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा हो गया। 
 
फिल्म ने शुक्रवार को 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चौंका दिया। शनिवार को कलेक्शन में लगभग 72 प्रतिशत इजाफा हुआ और ये 26.30 करोड़ रुपये हो गए। 

 
रविवार की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिला और कलेक्शन 31.60 करोड़ रुपये हो गए। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने 73.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
अब सारी निगाह मंडे टेस्ट पर है। यदि सोमवार को फिल्म अच्छे कलेक्शन करने में कामयाब रह पाती है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी दूर तक जा सकती है। 
 
फिल्म ने मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में अच्छा प्रदर्शन किया है। रविवार से सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों और छोटे शहरों में भी फिल्म का प्रदर्शन सुधरा है। 
 
अक्षय कुमार की फिल्म ने लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म किया है और यह उनके लिए राहत की बात है। 
 
फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर, शरद केलकर, मनीष चौधरी ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। 
 
फिल्म की कहानी 1965 में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर एयर स्ट्राइक और उसके इर्दगिर्द की घटनाओं पर आधारित है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी