फुटबॉल के बड़े प्रशंसक बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उम्मीद जाहिर की है कि 2014 में होने वाले फीफा फुटबॉल के फाइनल में भारतीय टीम क्वालिफाई करेगी। अभिषेक मानते हैं कि अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम यह कारनामा कर दिखाने में पूरी तरह सक्षम है।