अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में 40 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ‘सात हिन्दुस्तानी’ 1969 में बनी थी। शुरुआती असफलता के बाद अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बने और अब तक दर्शकों का अपनी फिल्मों के जरिये मनोरंजन कर रहे हैं।
40 वर्ष पूरे होने पर अमिताभ के जन्मदिन पर इस वर्ष रिलायंस फिल्म मार्केटिंग कंपनी एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक आरंभिक हिचकिचाहट के बाद अमिताभ ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।
मुंबई के एक स्टेडियम में अमिताभ का सम्मान किया जाएगा। अमिताभ और उनकी फिल्मों से जुड़े सारे लोगों को इस अवसर पर आमंत्रित किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा लोग इस मौके पर अमिताभ के बारे में अपने विचार प्रकट करेंगे।
यही नहीं अमिताभ की सदाबहार फिल्मों को भी फिर से प्रदर्शित करने की योजना है। शोले, अमर अकबर एंथोनी, त्रिशुल, जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी, ताकि युवा पीढ़ी इन फिल्मों को सिनेमाघर में देख सके।
बिग-बी ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पिछले दिनों ब्लॉग में उन्होंने इसके संकेत दिए थे।