साफ करें खिड़की और दरवाजे

ND
- किचन की काँच के खिड़की और दरवाजे यदि गंदे हो, तो पुराने अखबार को गर्म पानी से डुबोकर उससे उन शीशों को रगड़ें। मिट्टी और चिकनाई के निशान इससे आसानी से साफ हो जाते हैं।

- काँच के फूलदान के भीतर यदि गंदगी व मिट्टी जम गई हो, तो फूलदान में पानी भरकर उसमें ब्लीचिंग पावडर डाल दीजिए। थोड़ी देर बाद ही वह जगमगा उठेगा।

- चश्मे पर अगर पानी की बूँद ठहर गई हो, तो उस पर तंबाकू रगड़ दें।

- शीशे चमकाने के लिए उन पर एक पर्त साबुन की लगाएँ और पहले नर्म कपड़े से फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें