गणेश चतुर्थी पर चांद देख लिया हो तो क्या करें

भाद्रपद मास के, शुक्ल पक्ष के, चंद्रमा के दर्शन करने वाले पर चोरी का कलंक लगता है। यानी जिस दिन गणेश स्थापना होती है उस दिन का चन्द्रमा नहीं देखा जाता। श्रीकृष्ण भी इससे प्रभावित हुए थे और उन पर स्यमंतक मणि की चोरी का आरोप लगा था।

FILE


कलंक की बात लोकमत में प्रचलित है परन्तु यदि त्रुटिवश ऐसा हो जाए तो उसका निदान भी गणेश जी के पास है। कहते हैं कि अष्टमी के दिन श्रीगणेश का बारह नामों से पूजन करने से इस कलंक से रक्षा हो जाती है।

अगले पेज पर : पढ़ें 12 नाम


श्री गणेश के बारह नाम

FILE

1- वक्रतुंड
2- एकदंत
3- कृष्णपिंगाक्ष
4- गजवक्त्र
5- लंबोदर
6- विकट
7- विघ्नराजेन्द्र
8- धूम्रवर्ण
9- भालचंद्र
10-विनायक
11- गणपति
12- गजानन।

वेबदुनिया पर पढ़ें