भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में सहायक उपनिरीक्षक (आशुलिपिक) की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित।
कुल रिक्तियाँ : 36
आयु सीमा : 20 से 25 वर्ष।
शैक्षणिक योग्यता : बारहवीं उत्तीर्ण तथा अँगरेजी आशुलिपि में न्यूनतम 80 शप्रमि और अँगरेजी टंकण में 40 शप्रमि की गति या हिन्दी आशुलिपि में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिन्दी टंकण में 80 शब्द प्रति मिनट की गति।