सेब का जूस अल्जाइमर से बचाए

ND
अगर आप भी अल्जाइमर या डायमेंशिया से बचना चाहते हैं तो रोजाना एक गिलास सेब का जूस पीजिए यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है। द जर्नल ऑफ अल्जाइमर डिजीज की रिपोर्ट के मुताबिक मेसाच्यूसेट्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि रोजाना एक ताजे सेब के जूस का सेवन अल्जाइमर की बीमारी को बॉय बॉय करता है।

शोधकर्ताओं ने इस बात को प्रमाणित करने के लिए लैबोरेटरी में चूहों पर अध्ययन किया। अध्ययन में जिन चूहों को रोजाना सेब का जूस दिया गया उनके प्रदर्शन में कई गुणा की बढ़ोतरी हो गई। शोधकर्ताओं के मुताबिक चूहों की तरह ंसान को भी अगर रोजाना 2 गिलास सेब का जूस लगातार एक महीने तक पिलाया जाए तो शरीर में बीटा एमोलाइड का स्तर कम हो जाएगा जो अल्जाइमर की बीमारी के दौरान दिमाग में पाया जाता है। अध्ययन के मुताबिक इसका संबंध आनुवांशिक खतरे और पोषण तत्वों से है। शोधकर्ता थॉमस के मुताबिक सेब का जूस न केवल दिमागी कार्य पद्धति को सुधारेगा बल्कि अल्जाइमर की बीमारी से भी महफूज रखेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें