मोटापा मसूढ़ों का दुश्मन

ND

शरीर पर चढ़ी चर्बी की अतिरिक्त परत किसी भी तरह लाभदायक नहीं है। अमेरिका में हुआ एक ताजा शोध कहता है कि मोटापा आपके मसूढ़ों की सेहत के लिए भी ठीक नहीं है।

शोध के अनुसार शरीर का बढ़ा हुआ वजन मसूढ़ों से संबंधित बीमारियाँ पैदा करने वाले बैक्टिरिया 'पी. जिंजीवैलिस' के पालन-पोषण में मददगार हो सकता है।

इसके अलावा मोटे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी विभिन्न कारणों से कमी आ जाती है और इससे वे बैक्टिरिया के हमलों से बचने में और भी अक्षम हो जाते हैं। तो अब दाँतों की सलामती के लिए भी मोटापा घटाना है जरूरी।

वेबदुनिया पर पढ़ें