निकोलेस केज के दिन खराब

हॉलीवुड सुपरस्टार निकोलस केज के दिन खराब चल रहे हैं और उन्हें जबर्दस्त आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि उन्हें अपने घर को नीलाम तक करना पड़ रहा है।

वे छह बेडरूम के अपने मकान को बहुत दिनों से बेचने की कोशिश में थे। 46 साल के अदाकार ने जल्द बेचने की फिराक में इस मकान की कीमत कम कर दी है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें