ब्रिटनी संग डुबकी लगाने की चाहत

अपने नए एलबम की सफलता के जश्न के तौर पर पॉप स्टार केसा, ब्रिटनी संग तैरने का आनंद उठाना चाहती हैं। दोनों ही गायिकाओं के एलबम ‘ब्लो’ एवं ‘टिल द वर्ल्ड एंड्स’ म्यूजिकल चार्ट में शिखर पर हैं

केसा अपने एलबम की सफलता से इतनी खुश हैं कि वह ब्रिटनी के संग डुबकी लगाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा ‘‘ हम साथ-साथ डुबकी लगा सकते हैं। पार्टी मेरी हो या ब्रिटनी की, यह मायने नहीं रखता।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें