पॉप गायिका और फैशन डिजाइनर के रूप में कामयाब पारी खेल चुकीं जेसिका सिम्पसन अब छोटे पर्दे पर उतरने की तैयारी में हैं। वे अमेरिकी टेलीविजन कार्यक्रम ‘द एक्स फैक्टर’ में नजर आ सकती हैं।
30 वर्षीय सिम्पसन ने इस बात की पुष्टि की है कि वे सिमोन कॉवेल की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शामिल हो सकती हैं। यह कार्यक्रम इस साल सितंबर में फॉक्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके निर्णायक मंडल में चार लोग होंगे। कॉवेल और एल ए रीड पहले ही इसके साथ जुड़ चुके हैं।(भाषा)