लाइट कलर में मानसूनी डेकोरेशन

ND
मौसम के अनुकूल घर के इंटीरियर में बदलाव शौकीनों का शगल है। वैसे भी बारिश के पहले घर को रंग रोगन कर लिया जाए तो इस दौरान होने वाले परेशानियों से बचा जा सकता है। इससे न केवल नयापन आता है बल्कि बरसाती कीड़ों से निजात भी मिलती है।

मानसून का मौसम सबसे ज्यादा सुहावना होता है, ऐसे में घर को भी यदि सुहावना लुक दिया जाए तो घर की शोभा और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

घर में लाइट कलर का पेंट करवाएँ। अक्सर लोग साल में एक बार दीवाली के समय ही घर को पेंट करता है, जबकि बरसात आने से पहले भी एक बार पेंट जरूर कराना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें