ईशान कोण में इन्हें आजमाएँ

ND
ND
यदि आपके घर के ईशान कोण में वास्तु दोष है तो उस वास्तुदोष से बचने के लिए आपको निम्न उपाय करना होंगे -

घर के ईशान क्षेत्र में नित्य थोड़ा सा कपूर जलाएँ।

ईशान क्षेत्र में यदि शौचालय हो तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा को कम करने के लिए प्लास्टिक की बाल्टी में खड़ा नमक भरकर उसे शौचालय में रख दें। कुछ दिनों बाद जब नमक काला पड़ जाए तो उसे बदल दें।

ईशान क्षेत्र बंद हो और उसे खोल पाना संभव ना हो तो वहाँ देवस्थान पर पवित्र नदियों का जल रखें। साथ ही एक पात्र में हल्दी की कुछ गाँठे, कमल गट्टा, नमक की डली, थोड़ा सा धनिया एवं देसी कपूर रखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें