तीन टिप्स हाथों के लिए

ND
1- दो बड़ा चम्मच पपीते के गूदे में दो छोटा चम्मच शहद मिला लें। इसमें जरा सी शक्कर भी डाल दें। इस पेस्ट से हाथों की मालिश कुछ देर तक करें। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। हाथों की त्वचा कोमल बनी रहती है।

2 - नहाने से पूर्व गुनगुने दूध से हाथों की मालिश करने से हाथों की त्वचा में निखार आता है।

3 - एक केला मसलकर उसमें एक नींबू का रस मिलाएँ। हाथों की त्वचा पर लगाएँ। इसे चेहरे पर भी लगा सकती हैं। दस मिनट के बाद पानी से धो लें। त्वचा की चमक इससे बढ़ती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें