लौंग के लाभकारी प्रयोग

ND
चार लौंग कूट कर एक कप पानी में डाल कर उबालें। आधा पानी रहने पर छान कर स्वाद के अनुसार मीठा मिला कर पी कर करवट लेकर सो जाएँ। दिन भर में ऐसी चार मात्रा लें। उल्टियाँ बंद हो जाएँगी।

चार लौंग पीस कर पानी में घोल कर पिलाने में तेज ज्वर कम हो जाता है।

ND
आंत्र ज्वर में लौंग का पानी पिलाएँ। पाँच लौंग दो किलो पानी में उबालकर आधा पानी रहने पर छान लें। इस पानी को नित्य बार-बार पिलाएँ। केवल पानी भी उबाल कर ठंडा करके पिलाएँ।

एक लौंग पीस कर गर्म पानी से फंकी लें। इस प्रकार तीन बार लेने से सामान्य ज्वर दूर हो जाएगा। लौंग अग्नि को जगाने वाली, पाचक है। नेत्रों के लिए हितकारी, क्षय रोग का नाश करने वाली है।

लौंग और हल्दी पीस कर लगाने से नासूर मिटता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें