सेहत के गुणकारी नुस्खे

ND
पथरी की समस्या को ठीक करने के लिए पत्थरचट्टा पौधे की तीन पत्तियाँ सूर्योदय के समय खानी चाहिए।

बच्चों को निमोनिया हो जाने पर सिताब पौधे की पत्तियों का उपयोग करना चाहिए।

पीलिया और लीवर की समस्या में पुनर्नवा पौधे की पत्तियों का सेवन करना चाहिए।

जंगली गोभी का रस दाढ़ के दर्द को ठीक करता है। जिस दाढ़ में दर्द है, उसी ओर के कान में रस की कुछ बूँदें डालकर पुनः साफ कर लेना चाहिए।

कान में दर्द होने पर सुदर्शन पौधे की पत्तियों का रस डालना चाहिए।

तेज खाँसी में लेंडी पीपल का उपयोग करना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें