लिट्टे के ठिकानों पर बमबारी, 55 मरे

सोमवार, 8 सितम्बर 2008 (23:02 IST)
श्रीलंका में सेना और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के बीच संघर्ष में 55 लोगों की मौत हो गई। श्रीलंकाई वायुसेना ने तमिल विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी भी की।

श्रीलंकाई वायुसेना के प्रवक्ता जनक नानयक्करा ने बताया वायुसेना ने नाच्चीकुडा के उत्तरी भाग में थल सेना की 58वीं डिवीजन की सहायता के लिए बमबारी की।

सेना ने बताया इस इलाके में कार्रवाई कर 52 विद्रोहियों को मार गिराया। इस संघर्ष में 40 घायल भी हुए हैं। संघर्ष में तीन सैनिक शहीद हुए तथा 26 अन्य घायल हुए हैं। उधर, ई-मेल पर जारी बयान में लिट्टे ने कहा है कि सेना की बारूदी सुरंग की चपेट में आने से नागरिक की मौत हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें