हवाई जहाज में हुआ बच्चे का जन्म

गुरुवार, 1 जनवरी 2009 (10:41 IST)
नीदरलैंड से अमेरिका जा रही नार्थ-वेस्ट एयर लाइन्स की उड़ान संख्या 59 में एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

बोस्टन में लोगन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता फिल ओरलैंडेला ने बताया कि एम्स्टर्डम से आठ घंटे की उड़ान भरने के लिए जब विमान रवाना हुआ और अटलांटिक महासागर क्षेत्र में पहुँचा तो महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी तथा उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि विमान में मौजूद एक डॉक्टर तथा अर्धचिकित्सक ने महिला के प्रसव में उसकी मदद की। विमान के भारतीय समयानुसार रात नौ बजे हवाई अड्डे पर उतरने के बाद जच्चा-बच्चा को तुरंत मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल ले जाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि महिला की राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है, लेकिन रीति-रिवाज के उद्देश्य से बच्ची की नागरिकता कनाडा की होगी, क्योंकि उसका जन्म कनाडा के आकाशीय क्षेत्र में हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें