कट्टरपंथी ने कार से विमान को ठोका

गुरुवार, 1 अप्रैल 2010 (17:19 IST)
नाइजीरिया के दक्षिणी पूर्वी राज्य कालाबार में एक संदिग्ध मजहबी कट्टरपंथी ने हवाई अड्डे के सुरक्षा द्वारों को लाँघते हुए अपनी कार को रनवे पर 200 यात्रियों को लेकर खड़े यात्री विमान से दे मारा।

इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित समाचारों के अनुसार, यह व्यक्ति अपनी कार को लेकर दो सुरक्षा द्वारों को पार करता हुआ रनवे तक जा पहुँचा और हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा जाँच के लिए उसे रूकने को नहीं कहा गया।

कार को विमान से टकराने के बाद यह आदमी चिल्ला रहा था कि यीशु रहम करने वाला है। हर किसी को प्रायश्चित कर उसका अनुसरण करना चाहिए क्योंकि वह वापस आएगा और हमले को पूरा करेगा। हवाई सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें