लापता एशियाई लड़कियों की गणना

शनिवार, 8 मार्च 2008 (17:09 IST)
एशियाई समुदायों में जबरन शादी की समस्या से जूझ रही ब्रिटेन की सरकार ने भारतीय उपमहाद्वीप के समुदायों में इस तरह की शादी होने की खबरें मिलने के बाद लापता स्कूली छात्राओं की राष्ट्रव्यापी गणना का आदेश दिया है।

गणना का यह आदेश पिछले सप्ताह हाउस ऑफ कामन्स के आंतरिक मामलों की समिति को यार्कशायर के ब्रैडफोर्ड से 33 स्कूली लड़कियों के लापता होने की जानकारी दिए जाने के बाद जारी हुआ है।

विदेश मंत्रालय ने जबरन शादी रोकने के प्रयास के तहत भारतीय उपमहाद्वीप में एशियाई मूल के पीड़ित ब्रिटिश नागरिकों की मदद और उनके बचाव के लिए 'फोर्स्ड मैरिज' यूनिट स्थापित की है।

हर साल ऐसे तीन सौ से ज्यादा मामलों की आधिकारिक रूप से जाँच की जाती है, लेकिन अनाधिकारिक रूप से यह आँकड़ा कहीं ज्यादा है।

मंत्रियों ने स्थानीय अधिकारियों से उन 15 क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाने के लिए कहा है जिनकी पहचान जबरन विवाह के जोखिम वाले इलाकों के रूप में की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें