उत्तर कोरिया ने रॉकेट प्रक्षेपण किया

रविवार, 5 अप्रैल 2009 (09:45 IST)
उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह लंबी दूरी के एक रॉकेट का प्रक्षेपण किया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि रॉकेट भारतीय समयानुसार आठ बजकर 15 सेकंड पर दागा गया। रॉकेट छोड़े जाने की निंदा के लिए एक बयान बाद में जारी किया जाएगा।

राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि रॉकेट का प्रक्षेपण तकनीकी रूप से सफल हुआ अथवा नहीं।

जापान की सरकार ने अपने एक ई-मेल अलर्ट में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि रॉकेट जापान को पार करके प्रशांत महासागर के वायुक्षेत्र में पहुँचा।

वेबदुनिया पर पढ़ें