ईरान कोई शर्त नहीं स्वीकारेगा-नेजाद

गुरुवार, 8 नवंबर 2007 (20:53 IST)
ईरान के राष्ट्रपति डॉ. महमूद अहमदी नेजाद ने कहा है कि कुछ देशों ने बातचीत के लिए ईरान के समक्ष सेट्रीफ्यूज मशीनों की संख्या तीन हजार तक सीमित रखने की शर्त रखी है, लेकिन उनका देश इस तरह की किसी भी शर्त को स्वीकार नहीं करेगा।

डॉक्टर नेजाद ने कल पूर्वोत्तर नगर वीरजंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान आरंभ से ही बातचीत कर समर्थन कर रहा है किंतु इसके लिए कोई पूर्व शर्त स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने ने कहा कि ईरान बातचीत का समर्थक है किंतु कभी भी वह अपनी स्वाधीनता और अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि ईरान की परमाणु गतिविधियाँ अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षण में जारी है और उसने इन गतिविधियों के संबंध में एजेंसी के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है और एजेंसी ने भी कहा है कि इन गतिविधियों के संबंध में एजेंसी के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है और एजेंसी ने भी कहा है कि ईरान ने सही उत्तर दिए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें