उ.कोरिया परमाणु संयंत्र सक्रिय करेगा

बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (11:53 IST)
संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निरीक्षक ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी निरीक्षकों से देश छोड़ने की हिदायत देते हुए कहा है कि वह अपनी सभी परमाणु संयंत्रों को फिर सक्रिय करेगा।

आईएईए के प्रवक्ता मार्क विडरिकेयर ने एक बयान में कहा कि डेमाक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने योंगब्योंग में आईएईए के निरीक्षकों को सूचित किया कि वह आईएईए के साथ अपने सभी तरह के सहयोग को तत्काल प्रभाव से खत्म कर रहा है।

बयान के मुताबिक उत्तर कोरिया ने सभी निगरानी उपकरणों को हटाने का आग्रह किया है, जिसकी वजह से आईएईए के निरीक्षकों को जाँच की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

मार्क ने बताया कि आईएईए के निरीक्षकों को डीपीआरके से जल्द से जल्द चले जाने के लिए कहा गया है। साथ ही उत्तर कोरिया ने आईएईए से यह भी कहा है कि उसने अपने सभी परमाणु संयंत्र और सुविधा को फिर से चालू करने का फैसला किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें