अमेरिका माफी माँगे और मुआवजा दे-सीरिया

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2008 (12:23 IST)
सीरिया के उप विदेशमंत्री ने कहा कि देश चाहता है कि उस पर हुए हमले के लिए अमेरिका और इराक सीरिया से माफी माँगें और दोबारा हमला नहीं करने का वादा करें।

इराक से हुए अमेरिकी कमांडो के हमले में आठ लोगों की मौत हुई थी।

सीरिया के उप विदेशमंत्री फैसल मकदीद की यह टिप्पणी उस समय आई जब सीरिया में अमेरिकी दूतावास ने अपने देश के नागरिकों से चौकस रहने को कहा। दूतावास ने कहा कि वह अपने कार्यालय के दरवाजे जनता के लिए बंद कर सकता है।

मकदीद ने कहा कि सभी मृतक सीरियाई नागरिक थे। उन्होंने कहा कि इराक और अमेरिका को इसके लिए सीरिया को मुआवजा देना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें