अमेरिकी चुनाव में अब एक काउबॉय

मंगलवार, 5 अक्टूबर 2010 (14:40 IST)
अमेरिका के न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर में सिर्फ अंतर्वस्त्र पहने गिटार बजाकर लोगों का मनोरंजन करने वाले एक ‘काउबॉय’ ने वर्ष 2012 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की घोषणा की है।

‘नेकेड काउबॉय’ कहलाने वाले 39 वर्षीय राबर्ट बुर्क को अब तक बहुत से पर्यटकों ने देखा होगा। वह अपने शरीर पर सिर्फ एक सफेद जाँघिया पहनते हैं। उनके पाँव में सफेद बूट और सिर पर काउब्वाय हैट होता है। वह टाइम्स स्क्वेयर पर गिटार बजाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका को एक ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो अमेरिका में विश्वास रखता हो। देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो अमेरिका के हित की, उसकी भाषा, सीमा और सबसे महत्वपूर्ण उसकी संस्कृति की रक्षा करे।

बुर्क ने कल एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है जिसमें वह अपनी राजनीतिक और आर्थिक नीतियों की घोषणा करेंगे। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक बुर्क वर्ष 2009 में न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए माइकल ब्लूमबर्ग के खिलाफ भी खड़े हुए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें