कभी मैनहट्टन के मशहूर वकील रहे मार्क ड्रेइअर को करोड़ों डॉलर के एक आर्थिक घोटाले में 20 साल की सजा सुनाई गई है।
मार्क पर प्रतिभूतियों की हेराफेरी का आरोप है, जिसकी वजह से हेज फंडों और दूसरे बड़े निवेशकों को 40 करोड़ों डॉलर का नुकसान पहुँचा। अपनी लॉ फर्म को चलाने और ऐशभरी जिंदगी जीने के लिए उसने यह धोखाधड़ी की थी।
बचाव पक्ष के वकील की दलील थी कि 59 वर्षीय मार्क के लिए 10 से 12 साल तक की सजा ठीक रहेगी, लेकिन अभियोजन पक्ष का वकील जज जेड राकोफ से उसके लिए 145 साल की सजा चाहता था।
मार्क 250 वकीलों की एक लॉ फर्म चलाता था। उसकी सेवाएँ लेने वालों की सूची में न्यूयॉर्क के अवकाश प्राप्त फुटबॉलर माइकल स्त्राहन और ‘न्यूज कॉरपोरेशन पब्लिशिंग’ के पूर्व अधिकारी ज्यूडिथ रीगन जैसे लोगों के नाम शुमार हैं।