अमेर‍िका में भी मनाया स्वतंत्रता दिवस

गुरुवार, 16 अगस्त 2007 (15:49 IST)
अमेर‍िका में भी बुधवार को भारत की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य समारोह न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर वाणिज्य दूत नीलम राव ने राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल के भाषण को पढ़कर सुनाया। समारोह में 500 लोग उपस्थित थे, जिनमें अधिकांश भारतीय या भारतीय मूल के थे।

भारत के स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेर‍िका के कई शहरों में ओपन हाउस जैसे समारोह आयोजित होते हैं। बड़ी संख्या में भारतीय और भारतीय मूल के लोग इन समारोहों में शिरकत करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें