आव्रजन मंत्री करेंगे वीजा की सीमा का निर्धारण!

मंगलवार, 8 जून 2010 (19:08 IST)
ऑस्ट्रलिया के आव्रजन मंत्री को एक नए प्रस्तावित विधेयक के तहत जल्द ही उन वीजाओं की अधिकतम संख्या निर्धारित करने का अधिकार मिल सकता है, जो ‘खानसामा या हेयर ड्रेसर’ जैसे खास समूहों को हर साल जारी किया जाता है। इस विधेयक को हाल ही में यहाँ की संसद में पेश किया गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्र चिंता में पड़ गए हैं।

एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक नया आव्रजन संशोधन वीजा अधिकतम सीमा निर्धारण विधेयक 2010 आव्रजन मंत्री को अधिक शक्तियाँ प्रदान करेगा, जिसके तहत वह वीजा आवेदन की पहले से मौजूद भारी संख्या को निबटाने में सक्षम बनाएगा।

गौरतलब है कि वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभी 147,000 वैध आवेदन सामान्य कुशल लोगों के हैं।

इनमें से एक चौथाई लोग विदेशी छात्र हैं, जिन्होंने स्थायी रूप से रहने के लिए आवेदन किया है। यह लोग ऑस्ट्रेलियाई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से स्नातक हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें