इटली का भूकंप, मृतक संख्या 260

बुधवार, 8 अप्रैल 2009 (22:50 IST)
इटली में भूकंप से मरने वालों की संख्या 260 तक पहुँच गई है, जबकि राहत और बचावकर्मियों ने मलबे में दबे कई और जीवित लोगों को बाहर निकाला। इसके अतिरिक्त मंगलवार रात भूकंप के बाद आए अन्य झटकों में भी कई मकान जमींदोज हो गए।

भूकंप से बेघर हुए लोग सरकारी राहत शिविरों में रह रहे हैं। पुलिस उन मकानों को लुटेरों से बचाने के लिए पहरेदारी कर रही है, जिनके मालिक जलजले के डर से सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

मंगलवार को घंटों बाद मलबे से जीवित बाहर निकाले गए भाग्यशाली लोगों में एक 98 वर्ष की वृद्ध महिला भी शामिल है।

42 घंटे बाद एक लड़की को भी मलबे से जीवित बाहर निकाला गया, लेकिन अन्य लोगों को जीवित बाहर निकालने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं, क्योंकि ज्यादातर क्रेनें असुरक्षित इमारतों को गिराने के काम में लगी हैं।

राहत और बचाव कार्य में भूकंप के बाद आ रहे झटकों से व्यवधान पैदा हो रहा है। इटली के ऐतिहासिक पर्वतीय शहर और आसपास के गाँवों में मलबा ही मलबा नजर आ रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें