इराकियों की मौत के लिए अमेरिकी सार्जेंट दोषी

गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 (10:09 IST)
अमेरिका के एक सार्जेंट को बंधक बनाने के बाद चार इराकी हिरासतियों हत्या करने का दोषी करार दिया गया है।

अभियोजन पक्ष ने कहा है कि मास्टर सार्जेंट जॉन हैटली और दो अन्य बगदाद के पश्चिमी रशीद इलाके में चार लोगों को अपने साथ ले गए, जहाँ उन्होंने उनके सिर में गोली मार दी और उनके शव को एक नहर में फेंक दिया। हैटली ने इस साजिश को अंजाम देने में न्यायाधीश, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिका अदा की।

आठ सदस्यीय सैन्य ज्यूरी ने जर्मनी में तीन दिन तक चले कोर्ट मार्शल में कल हैटली को हत्या और साजिश रचने का दोषी करार दिया। हैटली को अमेरिकी आर्मी के रोज बैरक में सजा सुनाई जाएगी। उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें