इसराइली विमानों के गाजा पट्टी पर हमले

शुक्रवार, 4 सितम्बर 2009 (12:35 IST)
इसराइली युद्धक विमानों ने दक्षिणी खान युनूस शहर के निकट गाजा पट्टी में शुक्रवार की सुबह हमले किए।

इसराइली सेना की प्रवक्ता ने बताया कि विमानों ने इसराइल के सुरक्षा अवरोधक के नीचे एक सुरंग पर हमला किया क्योंकि इसका इस्तेमाल फिलिस्तीनी उग्रवादी इलाके में घुसने के लिए करते थे।

फिलिस्तीनी सुरक्षा अधिकारियों ने हवाई हमलों की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ।

इसराइली सेना के अनुसार गाजा पट्टी से कल इसराइल पर पाँच मोर्टार दागे गए थे हालाँकि इसके कारण किसी नुकसान की खबर नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि दो मोर्टार इसराइली इलाके में फटे जबकि तीसरा फिलिस्तीनी इलाके में कारनी चौकी के निकट फटा। दो अन्य मोर्टार फिलिस्तीन में सीमा की बाड़ के निकट फटे।

वेबदुनिया पर पढ़ें