उत्तर कोरिया : अमेरिका भी परमाणु हथियारों के घेरे में

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013 (17:39 IST)
सोल। उत्तर कोरिया ने आगाह किया है कि अमेरिका की सरजमीं भी उसके परमाणु हथियारों की जद में है।

आधिकारिक वेबसाइट ‘यूरीमिनजोकिरी’ पर पोस्ट एक लेख में कोरियाई राष्ट्रीय शांति समिति के सदस्य ने कहा कि उत्तर कोरिया अब रॉकेट और परमाणु हथियारों को लेकर पूरी तरह से स्वतंत्र राष्ट्र है।

लेख में कहा गया है, अमेरिका को इससे वाकिफ होना चाहिए कि उसका क्षेत्र भी अब हमारे रॉकेट और परमाणु हथियारों के जद में हैं। उत्तर कोरिया ने बीते साल अक्‍टूबर में इसी तरह का दावा किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें