उ. कोरिया की कार्रवाई बेहद खेदपूर्ण-मून

सोमवार, 6 जुलाई 2009 (08:18 IST)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा इस सप्ताहांत में बैलेस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण बेहद खेदजनक है और इससे परमाणु हथियार कार्यक्रम पर उपजे तनाव के शांतिपूर्ण समाधान में कोई मदद नहीं मिलेगी।

बान ने कहा कि मिसाइल के परीक्षणों से वे चिंतित हैं और इनसे संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन होता है। बान ने कहा कि उत्तर कोरिया ने संवाद के सभी दरवाजे अब बंद कर दिए हैं। मौजूदा स्थिति पर मैं बेहद चिंतित हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें