एड्स की वैक्सीन को लेकर बंधी उम्मीद!

शुक्रवार, 4 सितम्बर 2009 (08:42 IST)
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने दो नए शक्तिशाली रोग प्रतिरोधकों की खोज की है, जिनमें अभी तक लाइलाज रोग बने एड्स की वैक्सीन तैयार करने की कुंजी छुपी हो सकती है।

‘साइंस’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में यह बात कही गई है। ये रोग प्रतिरोधक (एंटीबॉडी) एचआईवी से संक्रमित कुछ लोगों में प्राकृतिक रूप से पैदा होते हैं। इन प्रतिरोधकों में अनेक तरह के विषाणुओं के असर को खत्म करने की क्षमता होती है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि अगर वे शरीर को ऐसे व्यापक निष्प्रभावीकरण योग्य एंटीबॉडीज उत्पादित करने के लिए तैयार कर सकें तो एड्स का प्रभावी वैक्सीन तैयार किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें