ओबामा की लोकप्रियता में फिर गिरावट

मंगलवार, 25 अगस्त 2009 (23:50 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता का ग्राफ लुढ़ककर 52 प्रतिशत पर पहुँच गया है।

FILE
गैलप पोल ने अपने नवीनतम राष्ट्रीय जनसर्वेक्षण में यह जानकारी दी है। इससे पहले जुलाई की शुरुआत में यह गिरकर 60 प्रतिशत पर आ गया था।

लगता है इस गिरावट का कारण ओबामा की चिकित्सा नीति है, जिसके प्रस्तावों पर इस समय बहस चल रही है। बताया जाता है कि जनता को इसके खिलाफ समझाने में विपक्ष भारी पड़ा है।

गैलप के मुताबिक राष्ट्रपति बराक ओबामा की हाल की लोकप्रियता रेटिंग रविवार को समाप्त हुए सात दिन की अवधि के दौरान 52 प्रतिशत रही, जो उसके पूर्ववर्ती सप्ताह में 54 प्रतिशत थी। जुलाई के शुरुआत में यह 60 फीसद थी, जो पूरे माह बरकरार रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें